दुर्गापुर में नर्सिंग पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का किया गया आयोजन

आईक्यू सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, दुर्गापुर द्वारा पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल (डब्ल्यूबीएनसी) के सहयोग से नर्सिंग पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By AMIT KUMAR | July 26, 2025 9:36 PM
an image

दुर्गापुर.

आईक्यू सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, दुर्गापुर द्वारा पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल (डब्ल्यूबीएनसी) के सहयोग से नर्सिंग पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य भर के 9 प्रमुख नर्सिंग कॉलेजों के 315 से अधिक छात्र-छात्राएं अपने संकाय सदस्यों के साथ शामिल हुए. प्रतिभागियों को डब्ल्यूबीएनसी की ओर से क्रेडिट आवर पुरस्कार भी प्रदान किया गया. सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रमुख कॉलेजों में मां सारदा नर्सिंग कॉलेज दुर्गापुर, बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज, पुरुलिया के देबेन महतो मेडिकल कॉलेज और पुरुलिया जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, ईएसआई कॉलेज ऑफ नर्सिंग आसनसोल, नालंदा नर्सिंग इंस्टीट्यूट अंडाल, तथा कल्ला स्कूल ऑफ नर्सिंग सेंट्रल अस्पताल शामिल रहे.

सम्मेलन में विशेषज्ञों ने दी डिजिटल स्वास्थ्य तकनीक पर जानकारी

सम्मेलन में आईक्यू सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ बी कैमाला, वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज कोलकाता के सहायक रजिस्ट्रार डॉ सायन मुखर्जी, नयी दिल्ली की नर्स एंटरप्रेन्योर प्रो डॉ जैनी केम्प, एम्स कल्याणी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जमुना रानी आर, आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ नीरजा शास्त्री और वाइस प्रिंसिपल डॉ गुणधर माइती सहित अन्य गणमान्य वक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version