विकसित कृषि संकल्प अभियान में किसानों की सक्रिय भागीदारी

विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) 2025 के तहत कुलडीहा गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पांच गांवों के 250 से अधिक किसानों व आदिवासी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

By AMIT KUMAR | June 3, 2025 9:41 PM
feature

दुर्गापुर.

विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) 2025 के तहत कुलडीहा गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पांच गांवों के 250 से अधिक किसानों व आदिवासी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों की वैज्ञानिक खेती, सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता और पशुपालन और कृषि पहलों के बारे में शिक्षित करना था. इस मौके पर के दुबराजपुर के विधायक अनूप साहा, प्रख्यात समाजसेवी अमिताभ बनर्जी, जयदीप बनर्जी, चंद्रशेखर बनर्जी और अभिजीत दत्ता अलावा केवीके बर्दवान के वैज्ञानिक डॉ अजीजुर रहमान, डॉ समीरन बनर्जी, डॉ. एनके चौरसिया और डॉ विनोद कुमार उपस्थित थे. इन लोगों ने किसानों से सीधा संवाद किया और आधुनिक कृषि तकनीक व संसाधनों के समुचित उपयोग पर मार्गदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version