गर्मी से बेहाल ग्रामीण अस्पताल, पेड़ के नीचे दी जा रही स्वास्थ्य सेवा
एक हफ्ते से पंखा खराब, मरीज और कर्मचारी हैं परेशान
By GANESH MAHTO | July 22, 2025 10:05 PM
आसनसोल. सालानपुर प्रखंड के पिठाक्यारी ग्रामीण अस्पताल में एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी है. क्षय रोग निवारण विभाग का बिजली का पंखा 17 जुलाई से खराब पड़ा है, जिससे भीषण गर्मी में कर्मचारी और मरीज दोनों बेहद परेशान हैं. अस्पताल के अंदर कार्य करना मुश्किल हो गया है, ऐसे में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक रक्तिम दे ने वट वृक्ष की छांव में काम करने का निर्णय लिया. मंगलवार को उन्होंने खुले आसमान के नीचे बैठकर मरीजों की जांच की, दवाइयां बांटीं और नए मरीजों का पंजीकरण भी किया.
भीषण गर्मी में सांस लेने में तकलीफ, समाधान अधर में
उन्होंने कई बार यह समस्या प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनय रॉय के समक्ष रखी, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला. मंगलवार को जब इस मुद्दे को लेकर चारों ओर आलोचना शुरू हुई, तब जाकर पंखे की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया.
””बड़े अधिकारी एसी में, आम कर्मचारी बेहाल””
राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के एक नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बड़े अधिकारी एसी और पंखों की हवा में आराम से बैठते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं देता. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हालात ऐसे ही रहे तो स्वास्थ्य सेवाएं देना मुश्किल हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है