डेंगू की रोकथाम के लिए अधिकारियों ने लिया जायजा

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए बुधवार को जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने शहर के बेलकास इलाके में विशेष अभियान चलाया.

By AMIT KUMAR | June 11, 2025 9:33 PM
feature

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए बुधवार को जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने शहर के बेलकास इलाके में विशेष अभियान चलाया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना करने के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी यह अभियान चलाया गया. इस दौरान मुख्य रूप में पुराने टायरों की दुकानों में रखे टायरों में डेंगू के मच्छरों का लार्वा को देखा गया. इन दुकानदारों को इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाने के लिए कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version