आसनसोल में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा नया आयाम

खुशी की बात है कि राज्य स्वास्थ्य विभाग और केंद्र, दोनों की ओर से 15 बेड लगाने की मंजूरी मिल गयी है.

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 11:42 PM
an image

25 नंबर वार्ड के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में 15 बेड की होगी सुविधा राज्य सरकार और केंद्र से मिली मंजूरी

राम कुमार , आसनसोल

राज्य सरकार की ओर से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में आसनसोल महकमा अस्पताल को पहले जिला अस्पताल और अब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया गया, जहां मरीजों का पहले से कहीं बेहतर इलाज हो रहा है. अब चिकित्सा सेवाओं को हर वार्ड तक पहुंचाने के लिए एक और पहल की जा रही है — विभिन्न वार्डों को मिलाकर अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी) तैयार किये जा रहे हैं.

छोटे ऑपरेशन और डिलीवरी की होगी सुविधा

उन्होंने बताया कि यहां अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी. वर्तमान में इस केंद्र पर इसीजी और डेंगू की जांच की सुविधा मौजूद है.

रेल पार और उत्तर विधानसभा क्षेत्र को होगा लाभ

डिप्टी मेयर ने कहा कि जब 15 बेड वाला अस्पताल तैयार हो जायेगा, तब यहां आउटडोर के साथ-साथ मरीजों को भर्ती भी किया जायेगा. इससे न केवल रेल पार बल्कि आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के आसपास के इलाके भी लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिम्मेदारी संभाली है, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. 25 नंबर वार्ड में मिलने वाली यह नयी सुविधा भी उनकी सोच और नीतियों का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version