फ्लाईओवर की मांग को लेकर हाईवे जाम, छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें हर दिन करीब दो किलोमीटर घूमकर हाईवे पार कर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

By GANESH MAHTO | July 22, 2025 10:15 PM
an image

दो घंटे तक लगा रहा जाम

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के मटियाल डीवीसी मोड़ के पास 19 नंबर हाईवे पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाईवे अवरुद्ध कर विरोध जताया. इस दिन स्थानीय छात्र-छात्राओं ने करीब दो घंटे तक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें हर दिन करीब दो किलोमीटर घूमकर हाईवे पार कर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

हाईवे पर दो घंटे का जाम, वाहनों की लंबी कतार : अवरोध की वजह से 19 नंबर हाईवे पर दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था. जाम में स्कूल बसों से लेकर लंबी दूरी की बसें और मालवाहक ट्रक भी फंसे रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया और संबंधित विभाग से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

तख्तियों-बैनरों के साथ सड़क पर उतरे बच्चे

हाथों में तख्ती, बैनर और पोस्टर लिये छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि वे केवल अपनी सुरक्षा और भविष्य की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान स्थानीय अभिभावक और ग्रामीण भी छात्रों के समर्थन में उपस्थित थे. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version