5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से हिंगला नदी उफान पर

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड में लगातार बरसात के कारण वहां बांधों से छोड़े गये अतिरिक्त पानी से हिंगला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

By GANESH MAHTO | July 5, 2025 12:35 AM
feature

बीरभूम. झारखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण वहां बांधों से छोड़े गये अतिरिक्त पानी के चलते बीरभूम जिले के खैराशोल में हिंगला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. शुक्रवार सुबह से नदी का पानी तेज गति से यहां बने सेतु के ऊपर से बहने लगा है. बांधों से भारी जलराशि छोड़े जाने से हिंगला नदी उफान पर है और आसपास के ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड में लगातार बरसात के कारण वहां बांधों से छोड़े गये अतिरिक्त पानी से हिंगला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात झारखंड के बांधों से लगभग 5000 क्यूसेक जल छोड़ा गया है, जिससे यहां की नदी उफान पर है. सेतु के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो गयी है. नदी के आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. सब्जी की फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गयी है. बांधों से छोड़े गये अत्यधिक पानी से दुबराजपुर के कई निचले क्षेत्र डूब गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version