पुरुलिया : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सामने आयी है, वहीं अब तक 30 से अधिक मिट्टी के मकान गिरने की भी खबर है.

By AMIT KUMAR | June 30, 2025 10:00 PM
an image

पुरुलिया.

जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सामने आयी है, वहीं अब तक 30 से अधिक मिट्टी के मकान गिरने की भी खबर है. रघुनाथपुर नगर पालिका क्षेत्र के सात नंबर वार्ड के वेदियां टोला में दो मिट्टी के मकान ढह गये. इसके अलावा बांदवान थाना क्षेत्र के राधा नगर गांव में भी दो मकान गिर गये, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिले की कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण छोटे पुलों के ऊपर से पानी का बहाव भी देखा जा रहा है.

नाली का पानी घुसा घरों में, सड़क जाम कर विरोध

जिला मौसम विभाग के अनुसार, पिछले छह वर्षों में जून महीने में औसतन 252 मिलीमीटर बारिश होती थी, जबकि इस वर्ष अब तक 396 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए सभी प्रखंडों और नगर पालिका क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया है. जरूरतमंद लोगों तक सहायता सामग्री पहुंचाने का काम भी लगातार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version