जामुड़िया में इनमोसा की महत्वपूर्ण बैठक: खदान सुरक्षा और अधिकार के लिए आंदोलन की तैयारी
बैठक का मुख्य फोकस कोयला खदानों की सुरक्षा पर गंभीर चर्चा रहा. इसके अतिरिक्त पदोन्नति और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों को मजबूत करने पर भी विशेष जोर दिया गया.
By GANESH MAHTO | May 26, 2025 12:11 AM
जामुड़िया. आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो 1 के वार्ड संख्या 10 स्थित निंघा स्टाफ क्लब में इंडियन माइनिंग ओवरमैन, सरदार एंड शॉटफायरमैन एसोसिएशन (इनमोसा) की मासिक केंद्रीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. श्रीपुर क्षेत्र की इनमोसा इकाई द्वारा आयोजित इस बैठक में केंद्रीय और क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों को पौधा, फाइल और गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया.
वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति
जायज अधिकारों के लिए बड़े आंदोलन का आह्वान ः इस मौके पर इनमोसा के अखिल भारतीय महासचिव पीएन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कोल इंडिया के विकास में इनमोसा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. हालांकि, उन्होंने वर्तमान प्रबंधन पर संगठन को उनके जायज हकों से वंचित रखने का आरोप लगाया. मिश्रा ने जोर देकर कहा कि इन सभी मुद्दों पर अब एक बड़ा आंदोलन आवश्यक हो गया है.
इनमोसा की प्रमुख मांगें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है