पुरुलिया : रेलवे के औजार चुराने के आरोप में चार लोग हुए गिरफ्तार

रेलवे के कीमती औजार चुराने के आरोप में पुरुलिया आरपीएफ व उसके सीआइबी की ओर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को पुरुलिया अदालत में पेश करने पर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

By AMIT KUMAR | May 26, 2025 9:53 PM
feature

पुरुलिया.

रेलवे के कीमती औजार चुराने के आरोप में पुरुलिया आरपीएफ व उसके सीआइबी की ओर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को पुरुलिया अदालत में पेश करने पर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. यह जानकारी पुरुलिया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि गत नौ मई को आद्रा-पुरुलिया रेलमार्ग के कुसतौर व छर्रा स्टेशन के बीच सिग्नल बॉक्स से कीमती औजार चोरी हो गये थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ और उसके सीआइबी के सदस्य छानबीन में लग गये. इस क्रम में जिला के काशीपुरथाना क्षेत्र के मजरा मोड़ के रहनेवाले सोमानंद चित्रकार, राधू चित्रकार व जितेन चित्रकार के बारे में जानकारी मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version