डिजिटल बदलाव की दिशा में अहम कदम बर्नपुर. सेल- इस्को इस्पात संयंत्र (आइएसपी), बर्नपुर में अपने यूनिवर्सल सेक्शन मिल (यूएसएम) के लिए स्वदेशी ढंग से विकसित लेवल-2 ऑटोमेशन सिस्टम का उद्घाटन हो गया, जो डिजिटल परिवर्तन की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस प्रणाली का उद्घाटन निदेशक प्रभारी (डीआईसी) सुरजीत मिश्रा द्वारा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) दीप्तेंदु घोष की उपस्थिति में किया गया. यह अत्याधुनिक प्रणाली वरिष्ठ प्रबंधक (ऑटोमेशन) रवि शंकर पांडे के नेतृत्व में ऑटोमेशन टीम द्वारा, यूएसएम टीम के सहयोग से पूरी तरह इन-हाउस विकसित की गयी है. यह प्रणाली आरएचएफ चार्जिंग से लेकर कोल्ड सॉ तक की संपूर्ण सामग्री ट्रैकिंग, रीयल-टाइम प्रोसेस ओवरव्यू, उत्पादन योजना, एसेट और रोल प्रबंधन, कंडीशन मॉनिटरिंग, तथा ग्राफिकल ट्रेंड एनालिटिक्स के साथ व्यापक रिपोर्टिंग की सुविधा प्रदान करती है. इसमें एकीकृत कम्बशन मॉडल के माध्यम से रिहीटिंग फर्नेस में कोर मैटेरियल का तापमान अधिक सटीकता से अनुमानित किया जा सकता है. जिससे ऊर्जा दक्षता और थर्मल कंट्रोल बेहतर होता है. मैटेरियल ट्रैकिंग मॉडल के साथ मिलकर यह प्रणाली पूरे रोलिंग प्रोसेस में सटीक दृश्यता सुनिश्चित करती है. इस अवसर पर डीआईसी सुरजीत मिश्रा ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सेल की डिजिटल यात्रा में एक बड़ा मील का पत्थर बताया. ईडी (वर्क्स) दीप्तेंदु घोष ने कहा कि यह प्रणाली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और यूएसएम के 70,000 टन मासिक लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभायेगी. सीजीएम (इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंट्रोल एंड ऑटोमेशन) प्रदीप कुमार मिश्रा ने इसे प्रक्रिया नियंत्रण, दक्षता और डेटा-आधारित बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेने में सहायक बताया. वहीं सीजीएम (यूएसएम) हेमंत पाठक ने इसे उच्च स्तरीय ऑटोमेशन, इंटीग्रेशन और टीम वर्क का शानदार उदाहरण बताया. इस लेवल-2 सिस्टम की सफल शुरूआत आईएसपी की तकनीकी प्रगति की दिशा में एक नया अध्याय है और यह नवाचार व उत्कृष्टता के प्रति संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
संबंधित खबर
और खबरें