गुरुवार को न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाना क्षेत्र के पारदही ग्राम में माया घोषित(28) नामक गृहवधू का झूलता शव मिलने से मायकेवालों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान लोगो ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया और मृतका के ससुराल में पहुंच कर तोड़फोड़ करने लगे. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया.
By AMIT KUMAR | May 8, 2025 10:00 PM
दुर्गापुर.
गुरुवार को न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाना क्षेत्र के पारदही ग्राम में माया घोषित(28) नामक गृहवधू का झूलता शव मिलने से मायकेवालों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान लोगो ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया और मृतका के ससुराल में पहुंच कर तोड़फोड़ करने लगे. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया. पुलिस के सामने शव को रख कर मायकेवाले प्रदर्शन करने लगे. जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया.
स्थिति को संभालने के लिए न्यू टाउनशिप पुलिस स्टेशन से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची. उसके बाद मायके वाले पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्थिति को संभालने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का कंबोर्ट फोर्स को बुलाया गया . मृतक की बहन प्रतिमा घोष ने आरोप लगाया, सुशोभन माइती ने मेरे पिता को फोन किया और कहा कि माया के गले में रस्सी डाल कर आत्महत्या कर ली है. हमने आकर देखा कि पुलिस शव को उतार रही है. पति और उसके ससुराल वाले मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार सुबह से ही उसे पीट रहे थे. फिर उन्होंने उसे मार डाला और फांसी पर लटका दिया है. प्रशासन को सुसराल पक्ष को कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी. इस बारे में पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से पति एवं सास ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है