Video : बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक और अन्य के परिसरों पर आयकर विभाग के छापे

आयकर विभाग के अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक सोहराब अली और अन्य व्यापारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं जिनके परिसरों पर छापेमारी जारी है. परिसरों के बाहर बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं.

By Shinki Singh | December 13, 2023 3:14 PM
an image

पश्चिम बंगाल में आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को सुबह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व विधायक सहित कई व्यवसाइयों के आवासों पर छापेमारी की. अधिकारी का आरोप है कि व्यवसायियों ने पिछले कई वर्षों से कर का भुगतान नहीं किया है, इसी के चलते आसनसोल, दुर्गापुर और रानीगंज इलाकों में छापे मारे गये हैं. हमारे अधिकारी कल दुर्गापुर पहुंचे थे और बुधवार को सुबह से ही इन व्यापारियों के आवासों की तलाशी शुरू कर दी गई.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version