तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में टकराव, महिला सभापति पर हमले का आरोप
जिले के सिउड़ी दो ब्लॉक की पंचायत समिति की सभापति रूपा साहा ने रविवार देर शाम सिउड़ी थाना में अपने ही दल के दूसरे गुट के कुछ कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अशालीन आचरण का मामला दर्ज कराया.
By AMIT KUMAR | June 30, 2025 9:55 PM
बीरभूम.
जिले के सिउड़ी दो ब्लॉक की पंचायत समिति की सभापति रूपा साहा ने रविवार देर शाम सिउड़ी थाना में अपने ही दल के दूसरे गुट के कुछ कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अशालीन आचरण का मामला दर्ज कराया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटीय कलह एक बार फिर सामने आया है.
‘गला घोंटने की कोशिश की, सहयोगी का सर फोड़ा’
आरोप को दूसरे गुट ने बताया बेबुनियाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है