ढेर सारे चोरी के सिमकार्ड, फोन, एटीएम बरामद, साइबर क्राइम के साथ ड्रग्स कारोबार की जांच

ड्रग्स, साइबर अपराध और फर्जी लॉटरी टिकटों के मामले को लेकर विशेष रूप से जांच कर रही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) खुफिया विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. खबर मिली थी कि आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रम मॉल के पास कुछ लोग अवैध व प्रतिबंधित सामान सौंपने के लिए इकट्ठा हो रहे थे.

By AMIT KUMAR | June 4, 2025 10:00 PM
feature

आसनसोल.

ड्रग्स, साइबर अपराध और फर्जी लॉटरी टिकटों के मामले को लेकर विशेष रूप से जांच कर रही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) खुफिया विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. खबर मिली थी कि आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रम मॉल के पास कुछ लोग अवैध व प्रतिबंधित सामान सौंपने के लिए इकट्ठा हो रहे थे. इस सूचना के आधार पर डीडी की टीम गयी और छापेमारी में आसनसोल रेलपार आजाद बस्ती, हल्दीबाड़ी इलाके का निवासी शहबाज अली (22) को डीडी की टीम में उठा लिया. जिसे लेकर वहां उसके लोगों ने काफी हंगामा भी किया. आखिरकार टीम शहबाज को लेकर आ गयी. गहन पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह लंबे समय से फर्जी सिमकार्ड (वास्तव में चोरी किये गए मोबाइल फोन से या अनुचित तरीके से एकत्रित किये गये) और एटीएम कॉर्ड आजाद बस्ती के मोहम्मद सहिरीफ और रेलपार के सद्दाम से इकट्ठा करता है. उसने यह भी माना कि वह इसतरह के चोरी किये गये मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का रिसीवर और डिलीवर है. उसके पास से पुलिस ने 10 जियो का सिमकार्ड, एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, तीन मोटोरोला का मोबाइल फोन, संदेह है कि चोरी का है, आदि बरामद किया. डीडी में तैनात अवर निरीक्षक सफीकुल अंसारी की शिकायत पर शहबाज और मोहम्मद सहिरीफ के खिलाफ आसनसोल नॉर्थ थाना में कांड संख्या 250/25 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/221/318(4)/351(2)/61(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ. शहजाद को बुधवार अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक सुसीम सरकार ने सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की अदालत ने पांच दिनों का रिमांड मंजूर किया. सूत्रों के अनुसार शहबाज नशे के करोबार में भी शामिल है, जिसकी जांच में डीडी की टीम।जुट गयी है. गौरतलब है मंगलवार को सेंट्रम मॉल के निकट सादे लिवास में डीडी की टीम ने शहबाज को पकड़ा था. जिसके उपरांत उसके लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया था. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. आखिरकार शहबाज के पास से डीडी की टीम काफी कुछ बरामद हुआ और जानकारी भी मिलने की उम्मीद है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीडी) मीर सईदुल अली ने बताया कि मोबाइल फोन गुम होते ही अकाउंट से पैसे निकल जाने की शिकायतें मिल रही थी. जिसपर साइबर क्राइम थाना भी काम कर रही थी और डीडी की टीम को भी काम करने को कहा गया था. इसके आधार पर ही सूचना मिली थी शहबाज इस नेटवर्क का एक बड़ा कड़ी है. जिसके आधार पर उसे पकड़ा गया. वह साइबर अपराध में शामिल है, यह उसने कबूल किया. आगे जांच जारी है.

शहबाज की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला, एक अवर निरीक्षक के टूटे दांत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version