सूखे पत्तों से जैविक खाद बनायेगा आइएसपी

आइएसपी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजनाओं के तहत शुरू की गई यह परियोजना सूखे पत्तों को उपयोगी और पोषक जैविक खाद में परिवर्तित करने पर केंद्रित है.

By GANESH MAHTO | May 30, 2025 11:36 PM
an image

बर्नपुर. पर्यावरणीय संसाधनों के जिम्मेदार प्रबंधन की दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए सेल-इस्को स्टील प्लांट(आइएसपी) ने शुक्रवार को बर्नपुर में आधुनिक ऑर्गनिक वेस्ट कंपोस्टिंग मशीन से लैस खाद निर्माण इकाई का उद्घाटन किया. आइएसपी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजनाओं के तहत शुरू की गई यह परियोजना सूखे पत्तों को उपयोगी और पोषक जैविक खाद में परिवर्तित करने पर केंद्रित है. इस उद्घाटन समारोह में ओरगनिक वेस्ट कोमपोस्टिंग मशीन का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन) यूपी सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विजेंदर वीर भी उपस्थित रहे. समारोह को संबोधित करते हुए यूपी सिंह ने सेल की सतत विकास और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल अपशिष्ट प्रबंधन की समस्या को दूर करती है. बल्कि मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को भी बढ़ावा देती है. यह हमारे पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की समग्र सोच को दर्शाती है. विजेंदर वीर ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी हरित पहल से ही एक टिकाऊ भविष्य की नींव रखी जाती है और यह सेल को एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में मजबूत बनाती हैं. कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (सी एस आर) पवन कुमार सिंह तथा वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) अभिषेक कुमार शौर्य भी उपस्थित थे. जिनकी इस परियोजना की योजना और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका रही. कई नगर कार्यपालक और स्थानीय नागरिक भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने इस पर्यावरणीय प्रयास के लिए उत्साहपूर्वक समर्थन जताया. नई मशीन सूखे पत्तों को कुशलतापूर्वक जैविक खाद में परिवर्तित करेगी, जो कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ कचरा प्रबंधन की दिशा में एक प्रभावी समाधान प्रदान करती है. मशीन का सफल प्रदर्शन और सभी उपस्थित जनों की सक्रिय भागीदारी इस हरित पहल की एक सकारात्मक शुरुआत का संकेत है. यह परियोजना सेल की इस सोच को प्रतिबिंबित करती है कि औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी भी समान रूप से महत्वपूर्ण है. यह सेल को सतत औद्योगिक कार्यप्रणाली में अग्रणी बनाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version