श्रम कानून संशोधन के समर्थन में प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

आगामी 20 मई को श्रम कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ होनेवाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सातग्राम एरिया क्षेत्र के निमडागा प्रोजेक्ट स्थित सातग्राम इनक्लाइन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) की ओर से महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गयी.

By AMIT KUMAR | May 7, 2025 9:47 PM
an image

जामुड़िया.

आगामी 20 मई को श्रम कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ होनेवाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सातग्राम एरिया क्षेत्र के निमडागा प्रोजेक्ट स्थित सातग्राम इनक्लाइन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) की ओर से महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गयी. सभा में जैक के प्रमुख नेता जयकिशन मिश्रा, गोपाल शरण ओझा, गुरुदास चक्रवर्ती, सुजीत भट्टाचार्य, हिमाद्रि चक्रवर्ती, मौहम्मद मोबिन, सैयद इलियास और महेश शेखर के साथ-साथ जैक यूनियन के सभी सम्मानित प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

उन्होंने जैक यूनियन के सभी सदस्यों से अपील की कि वे इस हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लें और इसे हर कीमत पर सफल बनाएं. इसी उद्देश्य से आज इस महत्वपूर्ण सभा का आयोजन निमडागा प्रोजेक्ट में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version