आज दुर्गापुर में निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार शाम को प्रभु जगन्नाथ, अपने अग्रज बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अलग-अलग रथों पर सवार होकर मौसीघर को रवाना होंगे.
By AMIT KUMAR | June 26, 2025 9:52 PM
दुर्गापुर.
भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा महोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार शाम को प्रभु जगन्नाथ, अपने अग्रज बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अलग-अलग रथों पर सवार होकर मौसीघर को रवाना होंगे. दुर्गापुर में बड़े स्तर पर इस्पात नगर के राजेंद्र प्रसाद स्थित श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर पूजा कमेटी एवं इस्पात नगर के नेताजी सुभाष रोड स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से महोत्सव का आयोजन किया जाता है. राजेंद्र प्रसाद स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रभु की रथयात्रा शुक्रवार शाम को शुरू होगी, जो राजेंद्र प्रसाद रोड ,विधान चंद्र इंस्टीट्यूट होकर राजीव गांधी स्मारक मैदान(चित्रालय मैदान ) तक जायेगी. चित्रालय मैदान में शुक्रवार से अगले 15 दिन तक ऐतिहासिक रथमेला चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है