रानीगंज व जामुड़िया में खूब हुआ जलाभिषेक

सावन के पावन महीने के प्रथम सोमवार के अवसर पर रानीगंज और जामुड़िया अंचल के सभी शिवालयों में ''हर हर महादेव'' के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा. बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर भांग, धतूरा, बेलपत्र सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पित की, और पुण्य लाभ अर्जित किया.

By AMIT KUMAR | July 14, 2025 9:58 PM
an image

रानीगंज.

सावन के पावन महीने के प्रथम सोमवार के अवसर पर रानीगंज और जामुड़िया अंचल के सभी शिवालयों में ””हर हर महादेव”” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा. बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर भांग, धतूरा, बेलपत्र सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पित की, और पुण्य लाभ अर्जित किया.

रानीगंज में सेवा शिविरों का एक और उदाहरण रानीगंज नर्सिंग होम टैक्सी स्टैंड द्वारा पंजाबी मोड़ इलाके में लगाया गया शिविर था, जहां उनके पदाधिकारियों ने कांवरियों की सेवा की. तार बांग्ला इलाके में नीलकंठ शिव मंदिर कमेटी की तरफ से भी एक शिविर लगाया गया था, जहां कांवरियों को पूजा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई. युवा उड़ान की तरफ से दिनेश सोनी के नेतृत्व में शनि मंदिर के पास एक विशेष शिविर लगाया गया, जहां प्रकृति के तत्वों का उपयोग करके महादेव का अलौकिक दृश्य बनाया गया था. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से रानीगंज में स्टेट बैंक के समक्ष भी एक शिविर लगाया गया यहां पर भी कांवड़ियों की सेवा की गई. जामुड़िया में भी दिखी भक्ति की लहर : दूसरी ओर, जामुड़िया के बाजार स्थित शिव मंदिर, बाबा दटेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी ””हर हर महादेव””, ””जय भोलेनाथ”” और ””ओम नमः शिवाय”” के उद्घोष के साथ काफी संख्या में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर पुण्य अर्जित किया. सावन के पहले सोमवार पर भक्तों में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version