बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर ब्लॉक के तहत दामोदर नदी में बढ़े जलस्तर को लेकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का गुरुवार को बर्दवान सदर एसडीपीओ (साउथ) जमालपुर थाना ओसी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने कंट्री बोट से नदी के आसपास के इलाकों का दौरा किया. इस दिन दामोदर नदी के आसपास के गांव शियाली, कोरा, माठ शियाली, मोहनपुर, सजा मान, उमरपुर आदि गांव का मुआयना किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें