श्री दुर्गा विद्यालय में रोटरी व इनर व्हील क्लब के सौजन्य से बना शौचालय, किया गया लोकार्पण

कोयलांचल के श्री दुर्गा विद्यालय (प्राथमिक) में रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज और इनर व्हील क्लब के सहयोग से पुनर्निर्मित शौचालय का उद्घाटन किया गया. स्कूल के पुराने शौचालय की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी, जिसके बाद इन दोनों सामाजिक संस्थाओं ने इसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया.

By AMIT KUMAR | July 10, 2025 9:34 PM
an image

रानीगंज.

कोयलांचल के श्री दुर्गा विद्यालय (प्राथमिक) में रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज और इनर व्हील क्लब के सहयोग से पुनर्निर्मित शौचालय का उद्घाटन किया गया. स्कूल के पुराने शौचालय की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी, जिसके बाद इन दोनों सामाजिक संस्थाओं ने इसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया. मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौड़, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अनिशा भुवालका, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ सुमित अग्रवाल और सचिव अर्चिता टोडानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौड़ ने रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज और इनर व्हील क्लब के सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में शौचालय की स्थिति बहुत खराब थी, और जब उन्होंने इन क्लबों से अनुरोध किया, तो उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और शौचालय के पुनर्निर्माण की व्यवस्था की.श्री राठौड़ ने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी स्कूलों में ऐसी सुविधाएं होने से अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रही है, लेकिन अगर सामाजिक संस्थाएं भी इस तरह आगे आएं तो यह और भी बेहतर होगा. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सामाजिक भागीदारी पर दिया जोररोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कामेश्वर सिंह एलांगबाम ने फीता काट कर नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन किया. उन्होंने जोर दिया कि चाहे लड़के हों या लड़कियां, सब स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शौचालय का उपयोग करें. सब कुछ सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता, इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा. उन्होंने रानीगंज में अपने संगठन के सदस्यों के साथ-साथ इनर व्हील क्लब को भी इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया.यह पहल सरकारी स्कूलों में बेहतर स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देने और छात्रों के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version