बीरभूम में दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश, अपहरणकर्ता अरेस्ट

घटना के तुरंत बाद तनुश्री ने थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया.

By GANESH MAHTO | June 23, 2025 1:19 AM
feature

फिरौती में मांगी थी 50 लाख की रकम

तनुश्री की हिम्मत से टली बड़ी वारदात, पुलिस ने जताया आभार

घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तनुश्री सरकार की त्वरित कार्रवाई और साहस की सराहना की है, जिनकी वजह से यह अपहरण की वारदात समय रहते नाकाम हो सकी. इस पूरी घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है, हालांकि पुलिस के अनुसार इलाके में अब स्थिति नियंत्रण में है और आगे की पूछताछ जारी है.

स्कॉर्पियो व मोबाइल बरामद, अपहरण की फिल्मी शैली से पुलिस भी रह गयी हैरान

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और पांच मोबाइल फोन जब्त किये हैं. सभी आरोपियों को सोमवार को दुबराजपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पूछताछ में अब तक यह स्पष्ट हुआ है कि अपहरण की यह साजिश पुराने लेनदेन और आपसी रंजिश से जुड़ी थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जय सरकार पाचड़ा के निवासी हैं लेकिन उनका व्यापार दुर्गापुर और आसपास के कई इलाकों में फैला हुआ है. पुलिस ने यह भी स्वीकार किया कि जय सरकार के खिलाफ भी कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में यह घटना महज एक सामान्य अपहरण की बजाय, व्यापारिक दुश्मनी से जुड़ी प्रतीत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version