मुकुंदपुर कोलियरी में एएसडीएल बेचने का आरोप लगाते हुए केकेएससी का प्रदर्शन

इसीएल के काजोड़ा एरिया स्थित मुकुंदपुर कोलियरी में सोमवार को केकेएससी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया.

By AMIT KUMAR | June 16, 2025 9:39 PM
feature

अंडाल.

इसीएल के काजोड़ा एरिया स्थित मुकुंदपुर कोलियरी में सोमवार को केकेएससी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. संगठन ने आरोप लगाया कि खदान से निकाली गई एएसडीएल मशीन को कोलियरी प्रबंधन द्वारा बेचा जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान केकेएससी के मुकुंदपुर शाखा सचिव सुदर्शन सिंह ने कहा कि “हमें जानकारी मिली है कि मुकुंदपुर कोलियरी में एएसडीएल को बेचा जा रहा है. यह एक राष्ट्रीय संपत्ति है. खदान से बाहर निकाले जाने के बाद इसे बेचा नहीं जा सकता. हम इसके विरोध में केकेएससी का झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

कोलियरी प्रबंधन ने खारिज किया आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version