ठेकेदार के घर से लाखों की चोरी

पुलिस के समक्ष ठेकेदार ने दावा किया कि घर की दो अलमारियों व दो शोकेस के ताले तोड़ कर लगभग 10 तोला(भरी) सोने के गहने और 20 हजार रुपये चुरा लिये गये हैं.

By GANESH MAHTO | July 12, 2025 12:18 AM
feature

आसनसोल. कुल्टी थानांतर्गत नियामतपुर के विष्णुविहार इलाके में फिर चोरी की घटना हुई. इस बार यहां के ठेकेदार सुरजीत उर्फ राणा सिंह के घर से लाखों के सामान चोरी हो गये. बताया गया कि घटना के बाद घर की छत पर लगी एजबेस्टस शीट टूटी हुई है, जिससे अंदेशा है कि चोर उसी से होकर अंदर आये होंगे. इससे पहले घर के पीछे के हिस्से व मुख्य दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की गयी, जो नाकाम रही. इसलिए चोर एजबेस्टर शीट को तोड़ कर भीतर घुसे. पुलिस के समक्ष ठेकेदार ने दावा किया कि घर की दो अलमारियों व दो शोकेस के ताले तोड़ कर लगभग 10 तोला(भरी) सोने के गहने और 20 हजार रुपये चुरा लिये गये हैं. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. घर के मालिक राणा सिंह काम के सिलसिले में गत चार जुलाई से ओडिशा के कटक गये हुए थे. घर की देखरेख को उन्होंने एक स्टाफ रखा था. पर बारिश के कारण वह भी उस दिन घर में नहीं आ सका. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि क्षेत्र में कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. पुलिस की गश्ती कारगर साबित नहीं हो रही है. पुलिस की भूमिका व उसकी नाइट पट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं.

घर के मालिक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version