मंगलवार शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में पश्चिम बंग तृणमूल कांग्रेस नमःशुद्र व उदवास्तु सेल पश्चिम बर्दवान की ओर से जिला कर्मी सभा एंव जिला जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रस्तुति सभा आयोजित की गई.
By AMIT KUMAR | May 6, 2025 9:54 PM
दुर्गापुर.
मंगलवार शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में पश्चिम बंग तृणमूल कांग्रेस नमःशुद्र व उदवास्तु सेल पश्चिम बर्दवान की ओर से जिला कर्मी सभा एंव जिला जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रस्तुति सभा आयोजित की गई.
प्रत्येक वार्ड एवं ब्लॉक में छोटे-छोटे सभा करने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के समक्ष रखा. श्री चक्रवर्ती ने सभी को एक साथ मिलकर चलने के लिए कहा है. इसके बाद माध्यमिक में अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है