रानीगंज में जूट मिल के खिलाफ वामपंथी ट्रेड यूनियन का आंदोलन

फाउलर भत्ता बंद करने पर जताया गया प्रतिवाद

By GANESH MAHTO | July 6, 2025 1:00 AM
feature

रानीगंज. वामपंथी ट्रेड यूनियन सीटू ने रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक एस्टेट में हुगली मिल प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक जूट मिल के फिर से खुलने के बाद पुराने श्रमिकों को फिर से काम पर नहीं रखने और उनके फाउलर भत्ते के निलंबन के विरोध में बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर दिया. इस प्रदर्शन के दौरान सीटू नेता उमापद गोप, अनूप लायक, गौतम रजक, मोहम्मद अनीस आदि सक्रिय रहे. प्रदर्शनकारी सीटू नेताओं ने कहा कि जूट मिल कुछ समय से खुली है, लेकिन जूट मिल के अधिकारियों ने यहां काम करने वाले पुराने श्रमिकों को फिर से काम पर रखने के लिए कोई पहल नहीं की है.इसके बजाय, जूट मिल के अधिकारियों ने प्रति श्रमिक 1500 रुपये फाउलर भत्ता देना बंद कर दिया है, जो जूट मिल में अपनी नौकरी खो चुके श्रमिकों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है. इस शनिवार को, वामपंथी ट्रेड यूनियन ने कई महिला श्रमिकों और युवा सदस्यों के साथ फैक्टरी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि या तो वे उन्हें काम दें या फाउलर भत्ता का भुगतान जारी रखें. वर्तमान में, उनकी मांगों को मनवाने के लिए फैक्टरी गेट पर बड़े पैमाने पर आंदोलन चल रहा है. श्रमिकों ने मांग की है कि जूट मिल के अधिकारी उन्हें फिर से काम पर रखें और फाउलर भत्ता का भुगतान जारी रखें.श्रमिकों का कहना है कि जूट मिल के अधिकारियों की इस कार्रवाई से उनके परिवारों की आजीविका प्रभावित हो रही है. सीटू नेताओं ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. श्रमिकों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version