केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार व राज्य की तृणमूल सरकार पर खूब बरसे वामपंथी नेता

सीपीआइ- कोलबेल्ट पूर्व लोकल कमेटी का हुआ 28वां सम्मेलन

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 11:18 PM
an image

अंडाल. केंदा क्षेत्र के सिदुली में सीपीआइ कोलबेल्ट (पूर्व) लोकल कमेटी का 28वां सम्मेलन सच्चिदानंद प्रसाद नगर एवं जफीर खान मंच सिदुली रीक्रिएशन क्लब में संपन्न हुआ. संगठन का झंडा वरिष्ठ नेता प्रभात राय ने फहराया. फिर प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर फूल माला रख कर श्रद्धांजलि दी. देश व दुनिया में आपदा व अन्य अनहोनियों में मृत लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखा गया. सम्मेलन में पांच सदस्यों की स्टीयरिंग कमेटी एवं दो लोगों की मिनट्स कमेटी बनायी गयी. सम्मेलन के आरंभ में विदाई सचिव प्रभात राय ने बीते सम्मेलन से इस सम्मेलन तक की तमाम गतिविधियों को अपनी रिपोर्ट के मार्फत पेश किया. सीपीआइ के जिला सचिव तापस सिन्हा ने सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार एवं राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को जम कर कोसा. कहा कि केंद्र सरकार ने वादाखिलाफी की है. साल में दो करोड़ नौजवानों को रोजगार, 15 लाख सबके खाते में लाने, किसानों की आय दोगुना करने के वादे अधूरे ही रह गये. 11 साल के दरम्यान देश के श्रमिक, किसान, छात्र, नौजवान, महिला हर तबका इससे परेशान है एक-एक करके देश के तमाम सरकारी कल कारखानों को देसी एवं विदेशी पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है यह सरकार चार श्रम कोड लाकर मजदूरों के बुनियादी अधिकार को खत्म करने की साजिश कर रही है मोदी के शासनकाल में देश की महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही हैं हर दिन महिलाओं एवं बहू बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है दूसरी और राज्य में तृणमूल कांग्रेस के नेता, मंत्री ,विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है उनके मंत्रियों के घर से नोटों का पहाड़ निकलता है कई नेता मंत्री जेल के अंदर है इस राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाला में 26000 शिक्षकों की नौकरी गई आरजी कर के पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं मिला तमन्ना हत्या के दोषियों को बचाया जा रहा है साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और सभी लोग तृणमूल कांग्रेस से संबंधित है ऐसे में राज्य की जनता सोचने पर मजबूर है और परिवर्तन चाहती है, आने वाली नई कमेटी को काफी दायित्ववान होना पड़ेगा आम आवाम, गरीब, किसान , छात्र , नौजवान, मजदूरों के लिए लड़ाई आंदोलन और संघर्ष और भी तेज करने की जरूरत है तत्पश्चात एक-एक करके सभी शाखा से एक-एक प्रतिनिधियों ने सचिव के प्रतिवेदन के ऊपर अपना वक्तव्य रखा सम्मेलन के अंत में 26 लोगों की नई कमेटी गठन की गई जिसमें 21 परमानेंट सदस्य एवं पांच आमंत्रित सदस्य हैं ओमप्रकाश तिवारी नए सचिव के रूप में निर्वाचित किए गए वही अनिल कुमार पासवान सहसचिव एवं प्रद्युत चक्रवर्ती को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया सम्मेलन के अंत में सम्मेलन स्थल से एक रैली निकाली गई जो सिदुली के परिक्रमा करते हुए वापस सम्मेलन स्थल पर आकर समाप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version