वल्लभपुर पंचायत दफ्तर में वामपंथियों का घेराव, मांगीं बुनियादी सुविधाएं
वल्लभपुर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को माकपा के नेतृत्व में वामपंथी कैडरों ने विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर घेराव व विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पंचायत कार्यालय के सामने जम कर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. सीटू, सारा भारत कृषक सभा, सारा भारत किसान यूनियन और पश्चिम बंगाल बस्ती उन्यन समिति ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
By AMIT KUMAR | March 20, 2025 9:56 PM
रानीगंज.
वल्लभपुर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को माकपा के नेतृत्व में वामपंथी कैडरों ने विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर घेराव व विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पंचायत कार्यालय के सामने जम कर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. सीटू, सारा भारत कृषक सभा, सारा भारत किसान यूनियन और पश्चिम बंगाल बस्ती उन्यन समिति ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.उन्होंने पंचायत पर गुटबाजी और गरीबों को वंचित करने का आरोप लगाया. बाजार में लोगों के लिए कोई काम नहीं है और लोग भुखमरी के कगार पर हैं. उन्होंने आवास योजनाओं की सूची में धांधली का भी आरोप लगाया. इन मांगों को लेकर अंचल के माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि वल्लभपुर इलाके में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है. प्रदर्शनकारियों ने तत्काल जलापूर्ति की मांग की. आवास योजना के तहत पात्र लोगों को घर नहीं मिल रहे हैं.
साफ-सफाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नियमित सफाई की जाती है, लेकिन कचरा हटाने के लिए गाड़ी की कमी है.उन्होंने बीडीओ से गाड़ी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि एगरा से पीएचई का पानी आता है और वहां से आपूर्ति में दिक्कत होती है. उन्होंने बताया कि मैथन से पानी की आपूर्ति की परियोजना पर काम चल रहा है और अगस्त तक इसके पूरा होने की संभावना है. आवास योजना के बारे में उन्होंने कहा कि वे जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हैं ताकि किसी अपात्र को दोबारा घर आवंटित न हो. वामपंथी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पंचायत ने जनता के हित में काम नहीं किया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है