पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ कबाड़ी पट्टी में पुलिस को देख कर भागते समय झारखंड से आया युवक चलती ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पैर गंवा बैठा. उसका नाम विष्णु चालक(22) बताया गया है, जो झारखंड के दुमका जिले के लकड़ा पहाड़ी क्षेत्र का रहनेवाला है. मिली जानकारी के अनुसार चोरी की बाइक बेचने आये तीन युवकों पर संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने थाने की पुलिस को इत्तला दे दी. फिर पुलिस को आता देख कर संदिग्ध युवक वहां से भागने लगे. तभी एक मालगाड़ी 102 नंबर रेल गेट से गुजर रही थी. चलती ट्रेन के नीचे से पार होने के चक्कर में एक युवक का दो पैर फंसा और कट गया. उसे देख कर आसपास के लोग शोर मचाने लगे. फिर पुलिस ने रक्तरंजित युवक को पहले पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल, फिर दुर्गापुर महकमा अस्पताल पहुंचाया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस से पकड़े जाने के डर से तीनों युवक भाग रहे थे, तभी उनसे से एक हादसे का शिकार हो गया. उसके बाकी दो साथी वहां से भाग गये.
संबंधित खबर
और खबरें