मूसलाधार बारिश के बीच तेज गर्जना के साथ स्कूल के पास बिजली गिरने से अचेत हुईं छात्राएं ले जाया गया अमरकानन अस्पताल, जहां छात्राओं की हालत स्थिर बीडीओ व अन्य प्रशासनिक अफसरों ने अस्पताल जाकर जाना छात्राओं का हाल बांकुड़ा. शुक्रवार को जिले के गंगाजल घाटी ब्लॉक क्षेत्र के बनशुरिया ग्राम पंचायत अंचल में कुस्थलिया हाइ स्कूल के पास तेज बारिश के दौरान गरज के साथ आसमानी बिजली बिजली गिरने से पांच छात्राएं बुरी तरह अस्वस्थ हो गयीं. उन्हें स्कूल के शिक्षकों ने नजदीकी अमरकानन ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. बीमार पड़ी छात्राओं में चार कक्षा आठ की और एक कक्षा छह की पढ़नेवाली है. गंगाजलघाटी ब्लॉक के बनशुरिया ग्राम पंचायत के अधीन कुस्थलिया हाइ स्कूल में शुक्रवार को अचानक आसमानी बिजली गिरने से पांच छात्राएं बीमार पड़ गयीं. घटना के बाद शिक्षकों ने उन्हें अमरकानन ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना की खबर फैलते ही गंगाजलघाटी ब्लॉक के संयुक्त बीडीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उक्त अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का हाल जाना. उनके साथ पंचायत समिति के उपाध्यक्ष निमाई माजी, भवन निर्माण कर्माध्यक्ष राजदीप सिंह, कृषि कर्माध्यक्ष पल्लव पांडेय और अन्य प्रशासनिक व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. उन्होंने छात्रों की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली और अभिभावकों को भी आश्वस्त किया कि उपचार से बच्चियां ठीक हो जायेंगी. इस घटना से स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों में चिंता फैल गयी है. हालांकि, अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बीमार छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है. स्कूल शिक्षक ने बताया कि घटना के समय स्कूल में टिफिन आवर चल रहा था. जोरदार बारिश के बीच आसमान में तेज गर्जना के साथ स्कूल के पास ही बिजली गिरी. इसके चलते स्कूल की पांच छात्राएं बुरी तरह डर कर बीमार पड़ गयीं. घटना से बच्चियों के परिजनों को अवगत करा दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें