बोलपुर में तृणमूल नेता और थाना आइसी विवाद पर दोतरफा जांच शुरू
बीरभूम जिले के बोलपुर थाने के आइसी लिटन हालदार और तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल के बीच हुए अशालीन संवाद ने नया मोड़ ले लिया है. जहां अनुब्रत मंडल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है, वहीं अब खुद थाना प्रभारी लिटन हालदार भी जांच के घेरे में आ गये हैं.
By AMIT KUMAR | June 3, 2025 9:57 PM
बोलपुर.
बीरभूम जिले के बोलपुर थाने के आइसी लिटन हालदार और तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल के बीच हुए अशालीन संवाद ने नया मोड़ ले लिया है. जहां अनुब्रत मंडल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है, वहीं अब खुद थाना प्रभारी लिटन हालदार भी जांच के घेरे में आ गये हैं. उन पर बालू माफिया से संबंध और जबरन वसूली के आरोप लगे हैं.
अनुब्रत मंडल ने मेडिकल सर्टिफिकेट दिया, लेकिन उठे सवाल
ऑडियो क्लिप लीक पर भी जांच
लिटन हालदार दो वर्ष पहले सीआइडी से स्थानांतरित होकर बोलपुर थाने के आइसी बने थे. अब उन पर लगे गंभीर आरोपों और अनुब्रत मंडल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस दोनों पर सवाल उठ रहे हैं. आने वाले दिनों में यह मामला और भी राजनीतिक तूल पकड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है