10 दिनों के अंदर दामोदर में तीन युवकों की जल-समाधि
अंधाधुंध बालू खनन से दामोदर नदी का हाल मुत्युकंड जैसा हो गया है. एक बार फिर नदी में दुखद हादसा हुआ. दोस्तों के साथ स्नान करने गये एक और युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. यह दर्दनाक घटना रविवार दोपहर को आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र में बर्नपुर के भूतनाथ मंदिर के पास हुआ.
By AMIT KUMAR | May 5, 2025 9:46 PM
आसनसोल.
अंधाधुंध बालू खनन से दामोदर नदी का हाल मुत्युकंड जैसा हो गया है. एक बार फिर नदी में दुखद हादसा हुआ. दोस्तों के साथ स्नान करने गये एक और युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. यह दर्दनाक घटना रविवार दोपहर को आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र में बर्नपुर के भूतनाथ मंदिर के पास हुआ. मृत युवक की पहचान आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के आसनसोल नगर निगम के वार्ड 50 के एसबी गोराई रोड के चेलीडंगाल के नजरुल पल्ली निवासी अनुराग शर्मा (22) के रूप में हुई है.
सूचना पाकर स्थानीय वार्ड पार्षद और आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक भी जिला अस्पताल पहुंचे. इसके बाद अनुराग को आसनसोल के सेनरेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने फिर से उसे मृत घोषित किया. शाम साढ़े पांच बजे शव को वापस आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने बताया कि दामोदर नदी में स्नान के दौरान लापरवाही के कारण युवक की डूबने से मौत हुई. आज आसनसोल जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इस मामले में एक अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि करीब दस दिन पहले बर्नपुर के भूतनाथ मंदिर के पास दामोदर नदी में एक और हादसा हुआ था. उस घटना में भी दोस्तों के साथ स्नान करने गये. बर्नपुर के नरसिंह बांध क्षेत्र के दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. दामोदर नदी में पियालाबुडी मां मंदिर के पीछे के क्षेत्र को पुलिस प्रशासन डेंजर जॉन घोषित कर रखा था. वहां डेंजर जॉन का साइन बोर्ड भी लगा हुआ है. लेकिन युवा इस साइन को टालकर नदी की गहराई में उतर जाते है. जिस कारण हादसे का शिकार होते है. लेकिन नदी के दूसरे क्षेत्रों में अवैध बालू खनन के कारण गुप्त सुरंग बन गयी है. जिस कारण आये दिन नदी में डूबने की घटना की खबरे सुनने को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है