डीपीएल की भूमि पर कब्जे का आरोप, भाजपा नेता पर उंगली

कांकसा सुभाष पल्ली स्थित मुख्य सड़क के किनारे की इस जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप स्थानीय भाजपा नेता पर लगा है.

By AMIT KUMAR | June 19, 2025 9:45 PM
an image

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके में स्थित डीपीएल की वर्षों से खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. कांकसा सुभाष पल्ली स्थित मुख्य सड़क के किनारे की इस जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप स्थानीय भाजपा नेता पर लगा है. इसको लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक नेता अनल दास, गलसी के पूर्व विधायक गौर मंडल समेत इलाके के कई लोगों ने जिलाधिकारी, बीडीओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है.

पूर्व विधायक बोले, नहीं होने देंगे सरकारी जमीन पर कब्जा

पूर्व विधायक गौर मंडल ने कहा कि “इलाके के एक भाजपा नेता कुछ भूमाफिया के साथ मिलकर सरकारी जमीन को गबन करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसका लगातार प्रतिवाद कर रहे हैं. किसी भी हालात में सरकारी जमीन हड़पने नहीं दी जायेगी. इस विवाद पर कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नव कुमार सामंत ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा इसी तरह की गतिविधियों के जरिए इलाके में अशांति फैला रही है. वहीं, इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय भाजपा नेता रवींद्रनाथ ओझा ने कहा कि “यह सब बेबुनियाद है. भाजपा को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version