पाकिस्तानियों को चिह्नित कर पाकिस्तान भेजने की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में सोमवार को पाकिस्तानियों को चिह्नित कर उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग करते हुए पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान भाजपा ने विक्षोभ जताते हुए पाकिस्तानियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | May 5, 2025 9:57 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में सोमवार को पाकिस्तानियों को चिह्नित कर उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग करते हुए पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान भाजपा ने विक्षोभ जताते हुए पाकिस्तानियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

पाकिस्तानियों को चिह्नित करने की मांग

जुलूस बर्दवान जिला पार्टी कार्यालय से शुरू हुआ, और इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानियों को ढूंढकर उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शन में बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता और अन्य जिला नेता भी शामिल थे.

लॉकेट चटर्जी ने किया विरोध

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने देशवासियों को पाकिस्तान के कृत्य के प्रति झंकझोर कर रख दिया है. हम चाहते हैं कि बंगाल में अभी भी जो पाकिस्तानी छिपे हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर ढूंढा जाये और उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाये. लेकिन मौजूदा सरकार इन पाकिस्तानियों को आश्रय दे रही है, जो हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार इस मुद्दे पर आंदोलन करती रहेगी, और इस दिशा में उनकी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version