फतेहपुर में 11 लाख की लूट, चार गिरफ्तार

लूट की घटना के बाद ही हरकत में आयी पुलिस, हुई त्वरित कार्रवाई

By GANESH MAHTO | July 28, 2025 1:04 AM
an image

नियामतपुर के आटा व्यवसायी के कर्मचारी से हथियारबंद बदमाशों ने 11 लाख छीने थे रिमांड में चारों, दो लाख नकद और हथियार बरामद हथियार की नोंक पर की गयी थी लूट

घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की और महज आठ घंटे के भीतर इस वारदात में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रविवार को गिरफ्तार राहुल बर्नवाल, अभिषेक प्रसाद, सरवन मंडल और दीपांकर विश्वास को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सात दिनों की रिमांड मंजूर करते हुए उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस मामले में आसनसोल पीपी थाना और उत्तर थाना की संयुक्त कार्रवाई से सफलता मिली. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है.

एक आरोपी की राजनेताओं संग तस्वीर वायरल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version