बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना अंतर्गत तीनतिरा ग्राम पंचायत के दक्षिण दुर्गापुर इलाके में मंगलवार देर रात एक प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या की कोशिश को समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया. घटना जंगल से सटे एक सुनसान सड़क के पास की है, जहां प्रेमी जोड़ा एक ही फंदे से झूलने की कोशिश कर रहा था. मंगलवार रात नियमित गश्त के दौरान पुलिस की नजर सड़क किनारे खड़ी एक बाइक पर पड़ी. संदेह होने पर पुलिस वाहन से उतर कर जब अधिकारी जंगल की ओर बढ़े, तो वहां उन्होंने एक युवक और किशोरी को एक ही फंदे से झूलते हुए देखा. पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तुरंत फंदे से उतार कर बेहोशी की हालत में कालना महकमा अस्पताल पहुंचाया. युवक की पहचान अभिजीत बाग (23) के रूप में हुई है, जिसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं नाबालिग लड़की का इलाज अब भी चल रहा है और वह अस्पताल में भर्ती है. प्राथमिक जांच में युवक ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, लेकिन परिवार वालों द्वारा उनके विवाह को स्वीकार नहीं किया जा रहा था. इसी कारण उन्होंने आत्महत्या का निर्णय लिया.
संबंधित खबर
और खबरें