नौकरी व रुपये का झांसा, चेक भी हुआ बाउंस

ठगी के शिकार लोग देशभर के विभिन्न शहरों से आसनसोल में स्थित एनजीओ के कार्यालय आ रहे हैं, जिसमें ताला बंद हो चुका है.

By GANESH MAHTO | July 12, 2025 12:49 AM
an image

पीड़ितों का दावा, ट्रांस्मिटो डेवलमेंट फाउंडेशन नामक एनजीओ बना कर देशभर के लोगों से लूटे अरबों रुपये आसनसोल. ट्रांस्मिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन नामक एनजीओ बनाकर आसनसोल इलाके के कुछ शातिरों ने पूरे देशभर में लाखों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करके फरार हो गये. ठगी के शिकार लोग देशभर के विभिन्न शहरों से आसनसोल में स्थित एनजीओ के कार्यालय आ रहे हैं, जिसमें ताला बंद हो चुका है. यह लोग एनजीओ के कर्णधारों के घरों में धावा बोल रहे है, वहां भी कोई नहीं मिलने से लोग परेशान है. पुलिस थानों के भी चक्कर लगा रहे हैं. सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के निवासी मदन सिंह गौतम ने कहा कि शातिरों ने एक एनजीओ बनाया और रोजगार देने के नाम पर विभिन्न प्रकार के स्कीम चलाकर लोगों से पैसे वसूले. देशभर में पांच लाख लोगों से सौ करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करके फरार हो गये है. आरोपियों में आसनसोल इलाके का निवासी नदीम अहमद, फैयाज अहमद, विजय पंडित और भी अन्य लोगों का नाम बताया. इस एनजीओ का कार्यालय आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के करुणामयी हाउसिंग के था, जहां ताला लगा देख पीड़ित एनजीओ के कर्णधारों के घरों पर धावा बोल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि लोगों को कहा गया है कि कानून को हाथ में न ले, थाना में शिकायत दर्ज करें. पुलिस कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version