Mamata Banerjee : बीरभूम में प्रशासनिक बैठक के बाद ममता बनर्जी ने नहीं की अनुब्रत मंडल से मुलाकात
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी द्वारा बाढ़ की स्थिति और नुकसान को लेकर आयोजित जिला प्रशासनिक बैठक में आज ही तिहाड़ जेल से छूटकर बोलपुर पहुंचे तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल नहीं उपस्थित हुए.
By Shinki Singh | September 24, 2024 3:49 PM
बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कोलकाता के लिये रवाना हो गई. गौरतलब है कि ममता बनर्जी और दो वर्ष बाद जेल से लौटे अनुब्रत मंडल से मुलाकात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन ममता बनर्जी ने अनुब्रत मंडल से मुलाकात नहीं की.
ममता बनर्जी कोलकाता के लिये हुई रवाना
प्रशासनिक कार्य से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलपुर में ही मौजूद थी.अटकलें आ रही थीं कि दोपहर में उनकी अनुब्रत मंडल से भी मुलाकात होगी. लेकिन अटकलों पर पानी फेरते हुए बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ममता बनर्जी कोलकाता के लिए रवाना हो गईं. दूसरे शब्दों में कहें तो बोलपुर जाने के बाद भी उनकी अनुब्रत मंडल से मुलाकात नहीं हुई. ममता बनर्जी द्वारा बाढ़ की स्थिति और नुकसान को लेकर आयोजित जिला प्रशासनिक बैठक में आज ही तिहाड़ जेल से छूटकर बोलपुर पहुंचे तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल नहीं उपस्थित हुए.
ममता बनर्जी से अनुब्रत मंडल की मुलाकात को लेकर थी कई तैयारियां
बताया जा रहा है कि आज बोलपुर में प्रशासनिक बैठक के बाद अनुब्रत मंडल के सीएम ममता बनर्जी से मिलने हेतु सरकारी गेस्ट हाउस ‘रंग बितान ‘ जाने की बात थी. उनके बीच निजी चर्चा होने की भी संभावना थी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों इस बात पर चर्चा कर सकते हैं कि बतौर जिला अध्यक्ष अब संगठन की गतिविधियों को कैसे चलाया जाएगा लेकिन आज यह मुलाकात और बैठक नहीं हो पाई.