28 जुलाई को बोलपुर में रहेंगी सीएम
रवींद्रनाथ की कर्मभूमि से आंदोलन की शुरुआत : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलन की शुरुआत के लिए गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की कर्मभूमि बोलपुर को चुना है. तृणमूल कांग्रेस का मानना है कि बंगाली अस्मिता और संस्कृति के प्रतीक इस स्थान से आवाज उठाना ज्यादा प्रभावशाली होगा. इसी के तहत बोलपुर में एक विरोध मार्च आयोजित किया जायेगा, जिसमें खुद मुख्यमंत्री शामिल होंगी.
भाजपा शासित राज्यों पर गंभीर आरोप
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा शासित राज्यों में प्रवासी बंगालियों को “बांग्लादेशी ” बताकर निशाना बनाया जा रहा है. पार्टी इसे ‘भाषाई आतंक’ कह रही है और इसे बंगाली पहचान पर हमला मान रही है. तृणमूल का दावा है कि इन घटनाओं में प्रवासी श्रमिकों को जानबूझ कर प्रताड़ित किया जा रहा है.
बोलपुर में तैयारियां जोरों पर
मुख्यमंत्री के दौरे और विरोध मार्च को लेकर बोलपुर में तैयारियां तेज कर दी गयीं हैं. प्रशासन और पार्टी संगठन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं. सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के उपाय भी किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है