पुरुलिया. बुधवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले के कई निचले हिस्सों में पानी लग गया है. जबकि कई अन्य हिस्सों में मिट्टी के घर ढह गये. मलबे में दब कर कम से कम सात मवेशियों की मौत हो गयी. जिला के सांतुड़ी थाना क्षेत्र के निमटाकुड़ी गांव के तुलनाथ सोरेन का कच्चा घर गिर जाने से परिवार के लोग तो किसी तरह बच गये, पर सात मवेशियों यानी बकरियों की दब जाने से मौत हो गयी. तुलनाथ ने बताया कि बुधवार रातभर बारिश होती रही. सुबह अचानक हमारे मिट्टी के घर के एक हिस्सा ढह गया, जहां मवेशी रहते थे. मिट्टी के घर के मलबे के नीचे आ जाने से बकरियों को मौत हो गयी. हालांकि परिवार के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. पीड़ित परिवार का प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द उन लोगों को सरकारी सहायता दिलायें. इसके अलावा पारा, बलरामपुर, बाघमुंडी प्रखंड क्षेत्र के भी कई इलाकों में कच्चे आशियाने लगातार बारिश के कारण ढहे हैं. जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के लगातार लगातार बरसात होने से जिला के कई स्थानों पर कच्चे घर ढह गये हैं. पर इसे किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. कुछ स्थानों पर मवेशियों की मौत हो गयी है. प्रशासन हरसंभव मदद कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें