मंदिर के गुंबद से गिरकर राजमिस्त्री की हुई मौत

मृतक राजमिस्त्री की पहचान नीलकंठ मंडल (55) के रूप में हुई है.

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 12:36 AM
an image

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर थाना क्षेत्र के हाट पाड़ा सिद्धेश्वरी मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मंदिर के गुंबद के डिजाइन निर्माण के काम के दौरान ऊपर से गिरने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर के गुंबद की ऊंचाई काफी थी. काम करते समय असावधानी के कारण यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही निर्माणाधीन मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक राजमिस्त्री की पहचान नीलकंठ मंडल (55) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर थाना क्षेत्र के बाजारसोज गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने बताया कि नीलकंठ मंडल मंदिर के गुंबद का डिजाइन निर्माण कार्य पूरा करने के बाद रस्सी पकड़कर नीचे उतर रहा था, तभी किसी कारणवश रस्सी टूट गयी. ऊपर से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत स्थानीय ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version