सड़क निर्माण, जलजमाव, पार्किंग और ऑटो स्टैंड पर रहा निगम की बोर्ड मीटिंग में जोर

आसनसोल नगर निगम में सोमवार को इस महीने की बोर्ड मीटिंग हुई. इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन, पार्षद आदि मौजूद थे. बैठक में नगर निगम क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.

By AMIT KUMAR | May 19, 2025 9:59 PM
feature

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम में सोमवार को इस महीने की बोर्ड मीटिंग हुई. इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन, पार्षद आदि मौजूद थे. बैठक में नगर निगम क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.

छह मुख्य सड़कों के निर्माण और जलजमाव से निपटने पर फोकस

बोर्ड मीटिंग में सबसे पहले मानसून से पहले शहर के मुख्य रास्तों की मरम्मत और निर्माण पर जोर दिया गया. मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि छह सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू होगा. इसके अलावा छोटे रास्तों की भी मरम्मत की जायेगी. उन्होंने बताया कि गोपालपुर इलाके में हाल ही में आधे घंटे की बारिश से जलजमाव हो गया था जिससे लोग परेशान हो गये थे. ऐसी स्थिति भविष्य में न हो, इसके लिये विस्तृत योजना बनायी जा रही है.

पार्किंग व्यवस्था और ऑटो स्टैंड की भी होगी सख्ती से निगरानी

बैठक में पार्किंग को लेकर भी चर्चा हुई. कई पार्षदों ने सुझाव दिया कि शहर में अनियमित पार्किंग की वजह से यातायात बाधित होता है. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि 13 नंबर पार्किंग को ऑटो स्टैंड में तब्दील किया जायेगा ताकि ऑटो सड़कों पर खड़े न हों और ट्रैफिक बाधित न हो. पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी जा रही है ताकि व्यवस्था दुरुस्त की जा सके. पार्किंग से नगर निगम की आमदनी बढ़ाने पर भी विचार हुआ.

जहां आशा कर्मियों की संख्या कम है, वहां होगी नयी नियुक्ति

अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि उन इलाकों में जहां आशा कर्मियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, वहां नियुक्ति की प्रक्रिया तेज की जायेगी ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बाधा न आये.

हटन रोड को जाम मुक्त करने की पहल भी बैठक का हिस्सा रही

बैठक में हटन रोड को जाम मुक्त करने के विषय पर भी चर्चा हुई. अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि हटन रोड इलाके में एक नाले का निर्माण किया जा रहा है जो पानी को जीटी रोड तक ले जाकर जल निकासी की समस्या को हल करेगा. लेकिन अवैध अतिक्रमण की वजह से निर्माण बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि कल मेयर के नेतृत्व में नगर निगम की टीम हटन रोड जायेगी और अवैध रूप से दुकान लगाने वालों से अनुरोध किया जायेगा कि वे गुरुवार तक दुकान हटा लें. वैकल्पिक व्यवस्था का भी वादा किया गया है ताकि किसी की रोजी-रोटी पर असर न पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version