जामुड़िया. बुधवार को जामुड़िया में इसीएल की परसिया कोलियरी स्थित एमडीओ प्रोजेक्ट में बुधवार को स्थानीय युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने परियोजना स्थल पर कामकाज पूरी तरह से बंद करवा दिया और “स्थानीय लोगों को नौकरी दो ” के नारे लगाये. विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद प्रबंधन और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत हुई. हालांकि, शुरुआती बातचीत में कोई समाधान नहीं निकल पाया. युवाओं का आरोप है कि परियोजना में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि स्थानीय युवाओं को अनदेखा किया जा रहा है. दूसरी ओर, प्रबंधन का कहना है कि वे रोजगार के मुद्दे पर तभी विचार करेंगे जब कामकाज सामान्य हो जायेगा. कुछ समय तक कामकाज ठप रहने के बाद, प्रबंधन और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर बैठक हुई. इस बैठक में आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया, और एमडीओ परियोजना में कामकाज फिर से शुरू हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें