दुर्गापुर. तl तlकोकओवन थाना क्षेत्र के लेबरहाट से लगी दुर्गापुर रेल लाइन से बीते दिनों लापता किशोर देवा रुईदास(13) का शव पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल के बालीगंज स्टेशन के रेल वैगन में मिला है. दावा है कि देवा की मौत वैगन से कोयला चुराते समय हाइटेंशन तार के संपर्क में आकर करारा करंट से लगने हुई है. मौत के बाद लेबर हाट बस्ती के लोगों में कोयला चोरों के प्रति आक्रोश है. बस्ती के लोग खासकर महिलाओं ने इलाके में कोयला चोरी रोकने की मांग की है.
वैगन से कैसे होती है कोयला चोरी
स्थानीय सूत्रों की मानें, तो दुर्गापुर रेल लाइन के किनारे दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड(डीपीएल )का विद्युत प्लांट है. वहां रेल लाइन से वैगन के जरिए कोयला पहुंचाया जाता है. वहीं, मालगाड़ी के दर्जनों रेक में कोयला लाद कर मेन रेल लाइन के जरिए हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, झारखंड की ओर से भेजा जाता है. आरोप है कि कालीपुर बस्ती के नाजु अंसारी, मोहम्मद अजमेर सहित कई कोयला चोर, बस्ती के कम उम्र बच्चों को चंद रुपयों का लोभ देकर चोरी-छिपे चलती ट्रेन के वैगन में चढ़ा कर कोयला चोरी कराते हैं. उक्त कोयले को छोटे वाहनों जैसे वैन, साइकिल पर लाद कर शहर के होटल में बेचा जाता है. कोयला चोरी रोकने के लिए दुर्गापुर आरपीएफ एवं कोकओवन थाने की पुलिस ठोस कदम नहीं उठा रही है. इससे मुजरिमों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है