33 वर्षों के बाद रानीगंज मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में पड़े 359 वोट

मारवाड़ी समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब 33 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद मारवाड़ी युवा सम्मेलन के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.

By AMIT KUMAR | July 10, 2025 9:44 PM
an image

रानीगंज.

मारवाड़ी समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब 33 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद मारवाड़ी युवा सम्मेलन के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. गुरुवार सुबह 10:00 बजे से रानीगंज स्थित युवा सम्मेलन के भवन में यह बहुप्रतीक्षित चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें समाज के दो प्रमुख गुट — समाज बंधु और मारवाड़ी युवा संघ — आमने-सामने हैं.

चुनाव का संचालन व पारदर्शिता

समाज बंधु गुट की ओर से चुनाव लड़ रहे इस चुनाव के सबसे वरिष्ठ उम्मीदवार ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा की 33 वर्षों बाद यह चुनाव समाज के लिए एक नई शुरुआत है.हम समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें भरोसा है कि मतदाता हमारे घोषणापत्र को ध्यान से पढ़कर सही निर्णय लेंगे,जबकि मारवाड़ी युवा संघ के उम्मीदवार संजय झुनझुन वाला का कहना है सबसे बड़ी कुसी की बात यह है कि लंम्बे अंतराल के पश्चात निर्वाचन हुई,चुनाव में जो भी हार जीते वह मायने नही रखती है,सभी को मिलकर समाज को संगठित हो कर इसे आगे ले जाने के लिए कार्य करना है.

मारवाड़ी युवा सम्मेलन का यह चुनाव केवल नेतृत्व चुनने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज के भविष्य की दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है. परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन इतने वर्षों बाद समाज में लोकतांत्रिक जागरूकता की यह लहर निश्चित रूप से एक नई शुरुआत का संकेत है.समाज के लोग अब श्री सीतारामजी भवन एस्टेट के अंतर्गत ही चलने वाली कन्हैया लाल भगवान दास सराफ स्मृति भवन की परिचालन समिति की निर्वाचन की मांग करने लगे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version