चार वर्षों से कृत्रिम ऑक्सीजन पर जी रहे रबींद्रनाथ दे

शहर के वार्ड 23 के बीटू इलाका के रहनेवाले रबींद्रनाथ दे (59) अपने दोनों फेफड़े खराब हो जाने से बीते चार वर्ष से कृत्रिम ऑक्सीजन के जरिए जीवन की डोर थामे हुए हैं. मरीज की माली हालत इतनी खराब है कि उनके पास ऑक्सीजन खरीदने के भी पैसे नहीं हैं.

By AMIT KUMAR | June 14, 2025 9:43 PM
feature

दुर्गापुर.

शहर के वार्ड 23 के बीटू इलाका के रहनेवाले रबींद्रनाथ दे (59) अपने दोनों फेफड़े खराब हो जाने से बीते चार वर्ष से कृत्रिम ऑक्सीजन के जरिए जीवन की डोर थामे हुए हैं. मरीज की माली हालत इतनी खराब है कि उनके पास ऑक्सीजन खरीदने के भी पैसे नहीं हैं. ऑक्सीजन के लिए रबींद्रनाथ की पत्नी बबीता दे दर-दर भटकने को विवश हैं. ऐसे में मरीज के सहयोग के लिए भिरंगी स्थित माया देवी तारा मां आश्रम के नफे सिंह अपने सहयोगी मदन शर्मा के साथ आगे आये और रबींद्रनाथ के घर जाकर आर्थिक सहयोग किया. नफे सिंह ने बताया कि धर्म के प्रसार के साथ समाज कल्याण के लिए प्रयास किया जाता है. खबर मिलने के बाद रबींद्र नाथ के घर पहुंच कर कुछ सहयोग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version