नकली व मिलावटी दवाओं के खिलाफ जागरूकता रैली

नकली और मिलावटी दवाओं के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के तहत बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए), रामानंद जोन, बांकुड़ा द्वारा रविवार को जागरूकता रैली और पथ सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन बांकुड़ा शहर के माचनतला मोड़ पर हुआ.

By AMIT KUMAR | March 23, 2025 9:47 PM

बांकुड़ा.

नकली और मिलावटी दवाओं के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के तहत बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए), रामानंद जोन, बांकुड़ा द्वारा रविवार को जागरूकता रैली और पथ सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन बांकुड़ा शहर के माचनतला मोड़ पर हुआ.

नकली दवाओं से लोगों की जिंदगी खतरे में

संगठन के सदस्य दिलीप अग्रवाल ने बताया कि बीसीडीए आम लोगों को नकली और मिलावटी दवाओं से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है. हाल ही में सीडीएससीओ और पश्चिम बंगाल ड्रग कंट्रोल के संयुक्त अभियान में पाया गया कि कुछ बेईमान व्यापारी अधिक मुनाफे के लालच में अन्य राज्यों से कम गुणवत्ता वाली और नकली दवाएं बेचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे आम लोगों के जीवन को खतरा हो सकता है.

बिना जांच-परख सस्ती दवाएं न खरीदें

बीसीडीए की सरकार से अपील

जनता से सतर्क रहने की अपील

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version