आसनसोल में विश्व ओआरएस दिवस पर विशेष अभियान का समापन
विश्व ओआरएस दिवस के अवसर पर टीएसएल फाउंडेशन ने टेट्रा पैक, हेलवुड, केनव्यू और एल्केम के सहयोग से शहर में एक महीने से चल रहे विशेष अभियान का मंगलवार को समापन किया.
By AMIT KUMAR | July 29, 2025 9:38 PM
आसनसोल.
विश्व ओआरएस दिवस के अवसर पर टीएसएल फाउंडेशन ने टेट्रा पैक, हेलवुड, केनव्यू और एल्केम के सहयोग से शहर में एक महीने से चल रहे विशेष अभियान का मंगलवार को समापन किया. इस अभियान के तहत लोगों को एक लाख रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पैक निःशुल्क बांटे गये.
हाइड्रेशन पर विशेष जोर
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का संदेश
सभी उम्र के लोगों के लिए लाभकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है