जामुड़िया : निजी इस्पात संयंत्र के लिए खाली सरकारी भूमि दखल का आरोप

जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में एक बार फिर खाली सरकारी भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया है. इस बार स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े निजी इस्पात संयंत्र मान स्टील के खिलाफ रेलवे, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों की शिकायत है कि कुछ स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से यह कब्जा किया गया है और इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.

By AMIT KUMAR | May 10, 2025 9:39 PM
an image

जामुड़िया.

जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में एक बार फिर खाली सरकारी भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया है. इस बार स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े निजी इस्पात संयंत्र मान स्टील के खिलाफ रेलवे, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों की शिकायत है कि कुछ स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से यह कब्जा किया गया है और इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.

स्थानीय निरंजन मंडल ने कारखाना प्रबंधन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 15 वर्ष पहले वे उस भूमि पर खेती करते थे और धान तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. बताया कि कारखाना प्रबंधन ने उनकी उस कृषि योग्य भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है. मंडल ने आगे कहा कि शिकायत करने पर प्रबंधन ने उचित मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन आज तक न तो उन्हें मुआवजा मिला है और न ही उनकी जमीन से कब्जा हटाया गया है. इसी वजह से मजबूर होकर ग्रामीणों ने प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है और थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version