दबंग की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

दहशत. आतंक के साये में जी रहा परिवार, पुलिस से लगायी गुहार

By GANESH MAHTO | June 30, 2025 12:34 AM
feature

दबंग व उसके साथियों की पिटाई से शिकायतकर्ता का भाई गंभीर रूप से घायल आसनसोल. रानीगंज थाना अंतर्गत जेके नगर निवासी अरविंद कुमार मिश्रा ने जेके नगर के एक दबंग आकाश चौधरी और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

इस मामले में 15 मई को आशुतोष मिश्रा ने रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपी ने जिला अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दी, जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया और पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. अदालत के आदेश के बाद प्राथमिकी तो दर्ज हो गयी, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

परिवार को मिल रही धमकियां, सुरक्षा की मांग

अरविंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी और उसके साथी लगातार उनके भाई अश्विनी मिश्रा को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 25 जून की रात दस बजे आकाश अपने दोस्तों के साथ घर आकर धमकी देकर गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. 26 जून को उसने फोन पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version